डॉ. सैयद आबिद हुसैन
डॉ. सैयद आबिद हुसैन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रुद्रपुर भगाही अम्बेडकर नगर के रहने वाले है। और पिछले दो दस्क से वह अपनी पत्नी, भाई और बच्चों के साथ भोपाल में रह रहे हैं।
अपने कारोबार के साथ साथ बहुत कम समय में श्री आबिद हुसैन ने चुनौतियों भरे काम सफ़लता पूर्वक करते हुए ख्याति अर्जित की है। देश मे मजबूर बेबस बीमार लोगों की मदद तो वे करते ही हैं जो इनका सबसे उल्लेखनीय कार्य है वह है देश विदेश में फंसे हुए लोगो को उनके देश पहुंचाने की हर सम्भव और कामयाब कोशिश करना। भोपाल में रहने वाले श्री सैयद आबिद हुसैन लोगो को उनके वतन पहुंचाने में कामयाबी हासिल कर चुके हैं। इस मिशन में लगे हुए श्री आबिद हुसैन सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से विदेश मंत्रालय के उच्च अधिकारियों, विदेशों में रहने वाले अपने परिचितों एवं अन्य तमाम स्त्रोतों के ज़रिए इन्होंने सफलताएं अर्जित की हैं।
वे साथ ही इंटीरियर डेकोरेशन का काम करते हैं उनके परिवार में उनके वालिदेन के साथ भाई बहन मिला कर कुल 9 सदस्य थे।उनके पिता एक धर्म गुरु थे और उनका मानवता में उनका दृढ़ विश्वास था।आबिद ने बहुत कम उम्र में अपने पिता को खो दिया।उसके बाद आबिद हुसैन को अपने परिवार के साथ जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, वे कक्षा 10 में फेल हो गए, इसलिए उन्होंने दिल्ली में नौकरी करने का फैसला किया, 15 साल की उस छोटी सी उम्र में जहां अन्य छात्र खेल रहे थे, उन्हें अपनी आजीविका के लिए नौकरी करनी थी, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपना काम जारी रखा और आज उनके पास जीवन में सब कुछ है, बाद में उन्हें मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी की डायरेक्टर डॉ. नुसरत मेहदी ने हौसला दिया जिन्हे आबिद अपनी आदर्श और बड़ी बहन मानते हैं और डॉ नुसरत मेहदी ने कहा के तुम्हारा काम बहुत बड़ा है इस लिए तुम्हे अपने काम से साथ आगे की पढ़ाई ज़ारी रखनी चाहिए वही आबिद हुसैन के बड़े भाई सैयद सरफ़राज़ हुसैन एक टीचार हैं उन्होंने आबिद कहा के जीवन में शिक्षा भी ज़रूरी है तो आबिद ने प्राइवेट से हाई स्कूल कम्प्लीट किया और इंटरमीडिएट करने बाद अब वो स्नातक भी कर रहें है।
उन्होंने बांग्लादेशी लड़के रमजान से लेकर सैकड़ो लोगों को उनके घर पहुंचने में मदद की। यह अकड़ा 650 से ज़्यादा हो चुका है।
आबिद हुसैन ने अपनी उत्कृष्ट समाज सेवा और विदेशों में फंसे निर्दोष भारतीयों की मदद करने के परिणाम से देश भर में एक अलग पहचान बनाई है। इसी के चलते उन्हें कई अवार्ड मिले हैं जिसके बारे में तफसील से बताने में काफ़ी वक्त लगे इस लिए कुछ चुनिंदा अवार्ड का ज़िक्र किये देते हैं।
मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड 2018 एवं उर्दू अकादमी से तलाश ए जौहर के में खिदमत के लिए अवार्ड 2019
उर्दू में खिदमत के अवार्ड (मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी) 2017
जशन ए मेवज राजगढ़ में मुहाफ़िज़ ए इंसानियत अवार्ड 2028
रेक्स करमवीर गोलोबल फेलोवशिफ & कर्मवीर चक्र अवार्ड ICNGO & UN 2019
एशिया एक्सलेंस अवॉर्ड
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा करनाल 2019
एस डी एफ. इंटर नेशनल की तरफ से एक्सलेंस अवार्ड इमर्जिंग सोशल वर्कर 2019 से सम्मानित
जलालपुर अम्बेडकर नगर में अदब शाला अनवर जलालपुरी एन्ड वेलफेयर फाउंडेशन जलालपुर की तरफ से पदमश्री अनवर जलाललपुरी सद्भावना सम्मान सममानित किया गया 2019
12 वां अयोध्या फ़िल्म फेस्टिवल अवाम का सिनेमा फ़ैज़ाबाद
में सोशल मीडिया बदलाव का औज़ार टॉपिक पर सम्मानित किया गया 2018
अम्बेडकर नगर उत्तरप्रदेश में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर यूनिटी आवार्ड 2018
हुमिटेरियन एक्सलेंस अवार्ड 2019 आइकॉन फाउंडेशन जय पुर राजस्थान
वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति विकास संस्था इंडिया के द्वारा आज 30 जून 2019 को राष्ट्र पेरणा अवार्ड 2019
स्वामी विवेकानंद लीडर शिफ अवार्ड पटना 2019
शाने अवध अवार्ड टांडा 2020
इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड भोपाल 2020
गाँधी सेवा सम्मान रत्न भोपाल 2021
सद्भावना सामाजिक सेवा सम्मान अम्बेडकर नगर 2023
चमकते सितारे एजुकेशन & कल्चरल सोसाइटी भोपाल 2023
इंस्पायरिंग पर्सनालिटी अवार्ड 2023 मुंबई
पूरव का नोबल माटी रतन सम्मान 2021 अशफ़ाक़उल्लाह
खाँ मेमोरियल शहीद शोध संस्थान अयोध्या फैज़ाबाद
रास्ट्रीय धरोहर सम्मान 2022 रास्ट्रीय शैक्षिक नहाकुम्भ प्रतापगढ़ उप्र
इंटरनेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें हॉनरी डॉक्टरेट पीएचडी की डिग्री और इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा आबिद हुसैन को नइज़रिया एवं श्रीलंका से ऑनलइन मानद डॉक्टरेट की उपाधि नवाज़ा भी जा चुका है
आबिद बताते है कैसे उन्होंने जीतेन्द्र अर्जुनवार की मदद की थी जिसे पाकिस्तान की जेल में कैद किया गया था और वो 2018 में वापस आया और उसी मुहीम से आबिद को उत्तर प्रदेश की हिंदुस्तान मीडिया द्वारा रियल लाइफ का बजरंगी भाईजान का ख़िताफ मिला, फिलहाल आबिद को इसी नाम से जानते हैं। आबिद हुसैन को कई सैकड़ो बड़ी नेशनल इंटरनेशनल मीडिया ने अपने पोर्टल, न्यूज़ पेपर और टीवी चैनल में जगह दी है